नवीन राय की हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर विधायक ने किया जोरदार प्रदर्शन

सपा विधायक मो.जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और दलित युवक नवीन राम हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते हुए उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

नवीन राय की हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर विधायक ने किया जोरदार प्रदर्शन

केटी न्यूज/सिकन्दरपुर/बलिया

सपा विधायक मो.जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सैकड़ों  कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और दलित युवक नवीन राम हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते हुए उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी दलित युवक नवीन कुमार पुत्र रामतन राम के गायब होने के घटना की सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग की गई है।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया हैं कि उक्त दलित युवक की निर्मम हत्या इस बात को दर्शाता है कि सिकन्दरपुर थाने की पुलिस सत्ता धारी पार्टी के दबाव में काम कर रही है।तथा गरीब व शोषित पीड़ितों के साथ न्याय नहीं कर रही है।पुलिस सत्ता धारी पार्टी के दबाव में गम्भीर अपराधों की भी अनदेखी कर रही और न्याय नहीं दे रही है।पीड़ित थाने पर जाते हैं उनकी की बात न तो सुनी जाती है न ही कार्रवाई की जाती है।बल्कि उन्हें थाने से भगा दिया जाता है।

पुलिस मात्र धन उगाही में लिप्त है और पीड़ितों के साथ उद्दण्डता भी करती है।जैसा कि भाटी के दलित नवीन कुमार प्रकरण में पुलिस ने किया है। इस प्रकरण में गायब नवीन के पिता रामरतन राम ने भी अपने बेटे के गुमशुदगी का नामजद रिपोर्ट अपने गांव के ही बृजेश राय पर अपहरण व हत्या करने का आरोप लगाया था किन्तु कोई कार्रवाई नहीं कि गई।यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो नवीन की जान बच सकती थी।

श्री रिजवी ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया की उच्च स्तरीय जांच कराकर पूरे थाने को निलंबित किया जाय और हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाय तथा हत्यारों को जेल भेजा जाय ताकि इस तरह घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। ज्ञापन देने वाले अन्य लोगों में रामजी यादव,अनन्त मिश्र,भीष्म यादव,चंद्रमा यादव,अतुलेश कुमार यादव,धनंजय सिंह,बब्लू सिंह,अनिल कुमार तिवारी,देवेंद्र यादव,जयप्रकाश पाठक,कृष्ण कुमार यादव बूढ़ा,वीरेंद्र नाथ पाठक,मुकेश कुमार,नन्दलाल चौहान,जितेश वर्मा, त्रिलोकी यादव,फिरोज खां,इनरमल यादव,भीष्म चौधरी,, अंकित पासवान,साधु यादव,प्रमोद कुमार आदि शामिल थे।

पुलिस का आश्वासन निकला हवा हवाई

बलिया। हालांकि देखा जाए तो जिस दिन थाना सिकंदरपुर पर भाटी गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने घेराव किया था। थाने पर पहुंचे एएसपी ने 24 घंटे का मोहलत लेकर किसी तरह लोगों का यह कह कर गुस्सा शांत किया था की मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी। मगर यहा तो बिल्कुल उल्टा हो गया है घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस की लापरवाही से मुख्य अपराधी अभी भी पकड़ से दूर है। यहा तक लोगो का कहना है की सिकंदरपुर पुलिस मुख्य मुजरिम को पकड़ना ही नही चाहती है।जिससे लोगो में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

लोगों में चर्चा, थाना इंचार्ज पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई 

अब तो सिकंदरपुर में चारो तरफ चर्चाएं होने लगी है कि आखिर क्या कारण है जो अभी तक थाना इंचार्ज पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्या कारण है कि अभी तक थाना सिकंदरपुर पर थानेदार फन मारे बैठे हुआ है।

सिकंदरपुर थाने में घूसखोरी चरम पर

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अजीत कुमार "बबलू" ने कहा कि सिकंदरपुर थाना पर घूसखोरी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। थानाध्यक्ष सिकंदपुर पर कोई भी मामला बिना पैसा लिए कोई काम नही करते है। यहां तक उन्होंने पुलिस पर इल्जाम लगाया की नवीन राम की हत्या के पीछे कही न कही इन्ही लोगो का हाथ है।

सिकंदपुर थानेदार अगर तत्तपर्ता दिखाते और खोजबीन करते तो आज यह नौबत नहीं आती और नवीन राम आज जिंदा होता।पुलिस को लापरवाही से ही नवीन की जान गई है।कहा की मैं उच्चाधिकारी से मांग करता हु की थानेदार दिनेश पाठक को निलंबित कर उस पर मुकदमा दर्ज किया जाय।