प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी युवक की हत्या

प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी युवक की हत्या

- शादी के बाद भी प्रेमिका से बात करना युवक को पड़ा महंगा

- शव के पास बरामद चार्जर से हुई शव की शिनाख्त

- पोस्मार्टम रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या करने की हुई थी पुष्टि

- बिहार प्रांत के जिला भोजपुर के बभनगांवा का रहने वाला था युवक

- एसओजी व बैरिया की संयुक्त टीम ने हत्या करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एक फरार

केटीन्यूज/बलिया

सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एसओजी व बैरिया की संयुक्त टीम ने नौरंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त अजीत यादव पुत्र  परमहंस यादव निवासी भुआल छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। वहीं अभियुक्त के पास हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा व  दो कारतूस बरामद किया गया। जबकि दूसरा अभियुक्त अब भी फरार चल रहा है।

इसका खुलासा मंगलवार को सीओ बैरिया मो उस्मान किया। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया गया कि  मेरी पत्नी से मृतक विश्वकर्मा यादव शादी के पूर्व से ही बातचीत करता था। जिसें कई बार उसके घर जाकर मेरे द्वारा समझाया बुझाया गया। बावजूद मेरी पत्नी से बातचीत करना बन्द नहीं किया। जिसके बाद मैंने आक्रोश में आकर अपनी पत्नी के मामा के लड़के अनिल यादव पुत्र बुट्टन यादव निवासी बीरपुर थाना शाहपुर जिला भोजपुर

आरा बिहार के साथ मिलकर विश्वकर्मा यादव की   हत्या कर गंगा नदी के कटान के पास उसके शव को फेंक दिया था। ताकि पकड़े न जाय। इस बाबत सीओ बैरिया उस्मान ने बताया कि सात दिसम्बर 2023 को थाना बैरिया अंतर्गत ग्राम नौरंगा मौजा भगवानपुर में गंगा नदी के किनारे कटान के पास शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिसमें चौकीदार  ओमकार नाथ पासवान पुत्र तारकेश्वर पासवान ग्राम भुआल छपरा नौरंगा थाना बैरिया बलिया की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटनास्थल के समय अज्ञात मृतक युवक के पास से एक मोबाईल चार्जर बरामद हुआ था।  मोबाईल चार्जर के सम्बन्ध में सम्बन्धित कम्पनी से डिटेल प्राप्त कर एवं अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अज्ञात मृतक का नाम विश्वकर्मा यादव पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी बभनगांवा 

थाना कृष्णागढ़ जनपद भोजपुर बिहार के रहने वाले के रुप में हुई। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में  मृतक की गोली मारकर हत्या करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद एसओजी व बैरिया थाने की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार को अभियुक्त अजीत यादव को गिरफ्तार किया।