तालाब किनारे तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप वन विभाग ने की सतर्क रहने की अपील

तालाब किनारे तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप वन विभाग ने की सतर्क रहने की अपील

तालाब किनारे तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप वन विभाग ने की सतर्क रहने की अपील

केटी न्यूज/चंदौली

बबुरी कस्बा स्थित तालाब के किनारे गत रात्रि जंगली जानवर जो की तेंदुआ जैसा देखने में प्रतीक हो रहा था ,दिखने से लोगों में भय व्याप्त है। शुक्रवार की रात्रि में सिद्धिदात्री काली माता मंदिर के पास बने घाट के ऊपर एक जंगली जानवर जो की देखने में  तेंदुआ लग रहा था,

दिखाई पड़ा तो वहां मौजूद लड़कों ने काफी दूर से उसकी फोटो खींच ली तथा सबको सूचित किया लेकिन तब तक वह गायब हो गया मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने गहन छानबीन की लेकिन कोई सूत्र नहीं मिला। जंगली जानवर मिलने की सूचना पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर छविनाथ त्रिपाठी अपनी टीम के साथ शनिवार को जंगली जानवर दिखाई पड़ने वाले स्थान पर आए और आसपास के स्थान का गहन निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने लोगों से यह अपील की कि जब तक यह जंगली जानवर

पकड़ नहीं जाता है तब तक आप लोग शाम के वक्त अपने बच्चों और जानवरों को लेकर सतर्कता बरतें ।हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही इसे पकड़ लिया जाएगा साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि यदि किसी को इसके बारे में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो वह नजदीकी पुलिस स्टेशन या वन विभाग को सूचित करें हम उसे पर तत्काल कार्यवाही करेंगे।