इतिहास के पन्नों में नए अध्याय दर्ज करेगा ददरी मेला: दयाशंकर

इतिहास के पन्नों में नए अध्याय दर्ज करेगा ददरी मेला: दयाशंकर
ददरी मेला का सभी फाइल फोटो

इतिहास के पन्नों में नए अध्याय दर्ज करेगा ददरी मेला: दयाशंकर 

 ददरी मेला/बलिया

ददरी मेला का सभी फाइल फोटो

पूर्वांचल के ऐतिहासिक ददरी मेला के भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमें विश्वास है कि संत कुमार उर्फ मिठाई लाल के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा नगर के विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। 

कहा कि भारतेंदु हरिश्चंद्र ने जो सपना देखा था उनकी कल्पना के अनुरूप इस बार ददरी मेले में भारतेंदु मंच को भव्य रूप से स्थापित किया गया है। जिस पर रोज राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वे पूर्वांचल के ऐतिहासिक ददरी मेले के मीना बाजार के भारतेन्दु मंच के सामने शनिवार को अपराह्न आयोजित भूमि पूजन समारोह में वरिष्ठ आचार्य ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, आचार्य आशीष तिवारी के नेतृत्व में भूमि पूजन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूजा के मुख्य यजमान के

रुप  में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, राजसभा सांसद नीरज शेखर, उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्रा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल पूजा में शामिल रहे। इस अवसर पर  कांग्रेस के प्रांतीय नेता राजीव उपाध्याय, जितेन्द्र राय, भाजपा युवा नेता अरुण कुमार सिंह बंन्टू, संजय पांडेय, अनिल गुप्ता, वशिष्ठ दत्त पांडेय, सियाराम यादव, सीएमएस डा.एसके यादव सहित अन्य चिकित्सकगण शामिल रहे।

भूमि पूजन में शामिल हुए विदेशी मेहमान 

बलिया। ददरी मेला के भूमि पूजन में पहली बार विदेशी पर्यटकों का शनिवार को आगमन हुआ। जिनका स्वागत नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संत लाल उर्फ मिठाई लाल ने गर्मजोशी के साथ किया। नपा अध्यक्ष ने बताया कि ददंरी मेले के इतिहास में शायद पहली बार विदेशी का

आगमन मेले की लोक प्रियता के शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि आज बलिया वासी जो फ्रांस में निवास कर रहे हैं मनीष सिंह के नेतृत्व में मिस्टर जेनिट एल्डर, लूका मार्चेटी शनिवार को अपराह्न भूमि पूजन में पहुंचे। जिससे चार चांद लग गई।