सरकार मान ले मांगें, हम ऑनलाइन हाजिरी को हैं तैयार- जितेन्द्र

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रदेश से लेकर जनपद स्तर पर आठ जुलाई से लगातार शिक्षक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षक स्कूल में शिक्षण कार्य तो कर रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं दे रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर जिले के शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इकट्ठा हुआ। वहां सरकार के फैसले के खिलाफ सभा और विरोध प्रदर्शन किया।

सरकार मान ले मांगें, हम ऑनलाइन हाजिरी को हैं तैयार- जितेन्द्र

- शिक्षक संघ में बीएसए कार्यालय परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

- बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजो मांग पत्र

केटी न्यूज/बलिया

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रदेश से लेकर जनपद स्तर पर आठ जुलाई से लगातार शिक्षक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षक स्कूल में शिक्षण कार्य तो कर रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं दे रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर जिले के शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इकट्ठा हुआ। वहां सरकार के फैसले के खिलाफ सभा और विरोध प्रदर्शन किया।

शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक सबसे दुर्गम स्थानों पर स्थित स्कूलों में सेवा प्रदान कर रहे हैं। बहुत से स्कूल है जहां आवागमन के लिए सड़क नहीं है, यदि कहीं सड़क उपलब्ध है तो कोई भी सार्वजनिक वाहन की सुविधा नहीं है।

वे निजी वाहन तथा पैदल यात्रा करने के अलावा दुर्गम मार्गों में नदी, जलभराव, पगडंडी से होते हुए बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचते हैं। बहुत से अध्यापकों को प्रतिदिन 50-60 किमी तक दूर स्थित स्कूल पर बाइक से जाना पड़ता है, उनके साथ आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। ऑनलाइन हाजिरी की स्थिति में विद्यालय पहुंचने की जल्दीबाजी में और हादसे होंगे उसका कौन जिम्मेदार होगा।

उन्होंने मांग की कि शिक्षकों को भी अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की तरह एक वर्ष में 14 आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त 31 उपार्जित अवकाश, 12 द्वितीय शनिवार अवकाश के साथ ही अर्द्ध दिवस आकस्मिक अवकाश की सुविधा दी जाय। इसके बाद ऑनलाइन हाजिरी की बात हो। 

बीएसए कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान इस पन्दह के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र गुप्त, मंत्री सैफुद्दीन अंसारी, दुबहड़ के अध्यक्ष अजीत पांडे, मंत्री समरजीत बहादुर सिंह, नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार, मंत्री विनय यादव, सीयर के अध्यक्ष अशोक कुमार, मंत्री अवधेश कुमार, नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, मंत्री ओमप्रकाश, रसड़ा के अध्यक्ष बलवन्त सिंह, मंत्री उदय नारायण, चिलकहर के अध्यक्ष अरुण पांडे, मंत्री सत्यजीत सिंह, सोहांव के अध्यक्ष तुषारकांत राय, मंत्री पारस चक्रवर्ती,

बेलहरी के अध्यक्ष शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष सिंह, हनुमानगंज के अध्यक्ष अजय सिंह, मंत्री शक्ति मिश्रा, बैरिया के अध्यक्ष सुनील सिंह, मंत्री प्रवीण ओझा, बेरूआरबारी  अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री संजय दुबे, मुरलीछपरा अध्यक्ष नीरज सिंह, रेवती अध्यक्ष सुनील सिंह, मंत्री राधेश्याम पांडे बांसडीह अध्यक्ष जयप्रकाश, मंत्री आदित्यनाथ, गड़वार अध्यक्ष अनिल पांडे, मंत्री टुनटुन प्रसाद  के अलावा डा. राजेश मिश्रा, भूपेंद्र मिश्रा, कमला सिंह, संगीता चौबे, संगीता वर्मा, नेहा, सरिता सिंह आदि थे।