नियमों के फेर में बाल बाल बची सदर प्रखंड प्रमुख की कुर्सी
सदर प्रखंड प्रमुख फुलपातो देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को नियमों के चलते खारिज हो गया और प्रमुख की कुर्सी बाल बाल बच गई।
- 22 में 11 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे किया था मतदान, 10 मत पाकर भी कुर्सी बचाने में सफल हुई प्रमुख
केटी न्यूज/बक्सर
सदर प्रखंड प्रमुख फुलपातो देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को नियमों के चलते खारिज हो गया और प्रमुख की कुर्सी बाल बाल बच गई। हालांकि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कुल 22 में से 11 सदस्यों ने मतदान किया था,जबकि प्रमुख के पक्ष में भी 11 सदस्यों ने अपना मत दिया, जिसमें एक मत कैंसिल भी हुआ था।
इस तरह प्रमुख के खेमे में मात्र 10 वोट आया। लेकिन चुकी अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने के लिए आधे से एक अधिक सदस्यों के समर्थन की जरूरत थी। इस कारण अविश्वास प्रस्ताव को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा खारिज कर दिया गया। बता दें कि उनके खिलाफ कमरपुर पंचायत की बीडीसी शोभना देवी के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।
जिस पर सोमवार को चर्चा एवं मत विभाजन के लिए बैठक बुलाई गई थी। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रखंड परिसर में शांति व्यवस्था एवं विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। इसके पहले अविश्वास प्रस्ताव पर बहस तथा मतविभाजन के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्र की उपस्थिति में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ साधु शरण पांडेय के निर्देशन में आरंभ की गयी।
जिसकी अध्यक्षता महदह पंचायत के बीडीसी ओमप्रकाश कमकर ने किया। बैठक में कुल 22 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे। मत विभाजन के बाद बीडीओ साधुशरण पांडेय ने घोषणा करते हुए बताया कि प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत पड़े जो की प्रखंड प्रमुख फुलपातो देवी के खिलाफ अविश्वास पारित करने के लिए एक वोट कम रहा।
इस प्रकार प्रखंड प्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य शोभना देवी द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज किया जाता है। मतविभाजन को लेकर सदर प्रखंड में गहमा गहमी का माहौल बना रहा।