आधा दर्जन मोहल्लों से निकलेगा ताजिया जुलूस, प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट
मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया जुलूस निकालने को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। ताजिया को आकर्षण बनाने की होड़ में नौजवान जुट गये हैं।
केटी न्यूज/डुमरांव
मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया जुलूस निकालने को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। ताजिया को आकर्षण बनाने की होड़ में नौजवान जुट गये हैं। नगर के व्यापार मंडल के समीप पुराना पेट्रोल पंप के सामने, शहीद गेट, गोशाला रोड व ठठेरी बाजार की टीमों के द्वारा ताजिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
साथ ही नौजवान बना, बनैठी और तलवारबाजी भांजने के तैयारी में एक दूसरे को मात देने के लिए लग चुके हैं। बता दें की इन कमिटियों द्वारा वृहद जुलूस निकाला जाता है। इसमें हिन्दू समुदाय के लोगों का भी आपसी सहयोग रहता है। जुलूस रूट चार्ट के अनुसार चलता है, जिसे देखने के लिए रोड किनारे कतारबद्ध महिला और पुरूष खड़े रहते हैं। प्रशासन भी साथ-साथ चलता है।