25 सितम्बर से शुरू होगा 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव, तैयारी शुरू

बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान के रामलीला मंच पर आयोजित होने वाले 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव-2024 की तैयारी जोरों पर है इसका भव्य शुभारंभ 25 सितम्बर को होगा

25 सितम्बर से शुरू होगा 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव, तैयारी शुरू

- अहिरौली मठ के मठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री मधुसूदनाचार्य जी महाराज करेंगे महोत्सव का उद्घाटन

- किला मैदान में आयोजित होता है रामलीला महोत्सव

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान के रामलीला मंच पर आयोजित होने वाले 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव-2024 की तैयारी जोरों पर है इसका भव्य शुभारंभ 25 सितम्बर को होगा। इस बात की जानकारी श्री रामलीला समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा एवं मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने संयुक्त रुप से प्रेस बयान जारी कर दिया है।

पदाधिकारी द्वय ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी महोत्सव धुमधाम से मनाया जायेगा। इस वर्ष वृंदावन की प्रख्यात लीला संस्थान श्री राधा माधव रासलीला एवं रामलीला मण्डल के स्वामी सुरेश उपाध्याय व्यासजी के सफल निर्देशन में 21 दिनों तक दिन में कृष्णलीला और रात्रि में रामलीला प्रसंग का मंचन किया जायेगा। 

25 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होगा विजयादशमी महोत्सव

रामलीला मंच पर 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक विजयादशमी महोत्सव आयोजित होगा। जिसका उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अहिरौली मठ के मठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री मधुसूदनाचार्यजी महाराज के कर कमलों व आशीर्वचनों के साथ होगा। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, विधान पार्षद जीवन कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।

समिति के संयुक्त सचिव ने दी जानकारी

वहीं, समिति के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 25 सितम्बर को संध्या पहर आयोजन का भव्य शुभारंभ के बाद प्रथम दिवस गणेश पूजन एवं शिव पार्वती विवाह लीला का मंचन होगा। इसके बाद हर दिन दिन में श्रीकृष्ण लीला और रात में रामलीला के अलग-अलग प्रसंगों को मंचन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोजन की रूपरेखा बना ली गई है। 15 अक्टूबर को अंतिम दिन 15 अक्टूबर को दिन में दशावतार लीला और रात्रि में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक एवं होली मिलन लीला दिखाया जायेगा। 

दूसरी तरफ इस आयोजन को ले जिलेवासियों में उत्साह व्याप्त है। बता दें कि रामलीला मैदान में प्रत्येक साल शारदीय नवरात्र में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का इंतजार लोगों को पूरे साल रहता है। आयोजन के दौरान हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रासलीला व रामलीला देखने पहंुचते है।