डुमरांव के 18 तालाबों पर होगा छठ पूजा, रूपरेखा तैयार

डुमरांव के 18 तालाबों पर होगा छठ पूजा, रूपरेखा तैयार

नप के इओ और चेयरमैन ने लिया तालाबों का जायजा, साफ-सफाई का दिया निर्देश

केटी न्यूज/डुमरांव 

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आगामी 17 नवंबर को नहाय-खाय से प्रारंभ होगा। डुमरांव के 18 तालाबों पर छठ पूजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने सभी तालाबों व पोखरों का निरीक्षण कर समय से पूर्व साफ-सफाई करने का निर्देश दिया है। चार दिवसीय सूर्याेपासना पर्व को ले प्रसिद्ध छठिया पोखरा तालाब सहित 18 तालाबों की साफ-सफाई को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। पर्व पर सभी तालाब समय से पहले ही कायाकल्प होंगे। नप सूत्रों ने बताया कि दीपावली और छठ महापर्व पर शहर के साफ-सफाई के साथ ही घाटों को चिन्हित कर बेहतरीन तरीके से सफाई का कार्य शुरू होगा। गंदे पानी की सफाई के लिए चुना आदि का उपयोग होगा। सफाई के लिए नप ने टीमों का गठन किया है, जिसे सख्त निर्देश दिया गया है

कि पर्व से पहले तालाबों व घाटों की सफाई का काम पूरा कर लिया जाये। दीपावली और छठ के दौरान शहर के सभी मुख्य मार्ग की सफाई दो शिफ्टों में करायी जायेगी जबकि पहले सूर्य अर्घ्य के बाद घाटों की सफाई रात्रि पहर कराने की योजना तैयार किया गया है। छठ पर्व शहर के 9 और विस्तारित क्षेत्र के 9 यानी कुल 18 तालाबों के घाटों पर संपन्न होगा। नप प्रशासन छठिया पोखरा, रामसूरत राय का पोखरा, जंगलीनाथ पोखरा, खिरौली पोखरा, नया तालाब, प्रखंड कार्यालय पोखरा और ट्रेनिंग स्कूल पोखरा, शिव मंदिर कड़वी, काली मंदिर कड़वी के अलावे विस्तारित क्षेत्र नया भोजपुर के बुलंदी घाट, झरना घाट, बिन टोली, पूरब टोला, पुराना भोजपुर के कांव नदी, नावाडेरा पोखरा, शिव मंदिर महरौरा, काली मंदिर बनकट और शिव मंदिर डीएसपी आवास की साफ-सफाई करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। वहीं छठिया पोखरा पर श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ उमड़ती है, जहां समय से पूर्व साफ-सफाई अभियान शुरू किया जायेगा। इन घाटों पर मिट्टी भराई के साथ ही बैरिकेडिंग की सुविधा दी जायेगी। जानकार सूत्रों ने बताया कि पिछली बार भी शहरी तालाबों की साफ-सफाई समय से पूर्व पूरी कर ली गयी थी। छठ महापर्व में तालाबों के घाट चकाचक बने थे और बैरिकेडिंग के साथ श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसकी पूरी तैयारी की गयी थी। छठ व्रतियों ने नप के स्वच्छता संदेश को लेकर सराहा था।

 रहेगी रौशनी व सफाई की व्यवस्था

दीपावली और छठ महापर्व के दौरान शहर में रौशनी और सफाई की समुचित व्यवस्था देने की कार्ययोजना तैयार किया गया है। छठिया पोखरा तालाब पर दूर-दराज से भी छठ व्रती पहुंचते है और वहां भीड़ उमड़ती है, जिसकी सुरक्षा को लेकर चारों तरफ बैरिकेडिंग की जायेगी। शहर के सभी तालाबों की सफाई के साथ स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा। ― अनिरुद्ध कुमार, इओ नप डुमरांव।