77 वां स्वतंत्रता दिवस आज, तैयारी पूरी, हर घर शान से लहराएगा तिरंगा

77 वां स्वतंत्रता दिवस आज, तैयारी पूरी, हर घर शान से लहराएगा तिरंगा

- पूर्व संध्या पर स्कूल कॉलेजों, कार्यालयों तथा निजी संस्थानों में झंडोतोलन की होते रही तैयारी

केटी न्यूज/डुमरांव

मंगलवार को देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसक तैयारी पूरी कर ली गई है। पूर्व संध्या पर सभी सरकारी व निजी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों के अलावे सरकारी दफ्तरों, निजी प्रतिष्ठानों में झंडोतोलन की तैयारी पूरे दिन होते रही। लोग झंडोतोलन स्थल की साफ सफाई तथा राष्ट्र ध्वज, बांस बल्ला व पाइप आदि खरीदने तथा रंग रोगन कराने में व्यस्त रहे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से ही जश्न-ए-आजादी का उमंग चहुंओर दिखाई पड़ने लगा था।

डुमरांव अनुमंडल का मुख्य समारोह स्थानीय राज हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित होगा। जहां एसडीओ कुमार पंकज झंडोतोलन कर सलामी देंगे। वही विभिन्न स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडेटो व एनएसएस के वोलंटियरों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। इसके अलावे स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

सभी जगहों पर पूर्व संध्या तक तैयारी पूरी कर ली गई है। राज हाई स्कूल के खेल मैदान को चारों तरफ से साफ सुथरा कर लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस का असर बाजार में भी देखने को मिला। पूरे दिन लोग तिरंगे झंडे के साथ ही तिरंगा वाले बैच, बेल्ट, फल, मिठाई आदि की खरीददारी करते रहे। 

डुमरांव में दो दिनों तक मनाया जाता है जश्न

देशभर में आजादी पर झंडोतोलन व राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम सिर्फ 15 अगस्त को आयोजित होते है। जबकि डुमरांव में यह कार्यक्रम दो दिनों तक आयोजित होता है। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन यहां शहीद दिवस मनाया जाता है। इस दिन सन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान डुमरांव के चार क्रांतिकारी थाना

जलाने तथा तिरंगा फहराने के दौरान अंग्रेजी हुकुमत की गोलियों को अपने सीने पर खा शहीद हुए थे। उनके सम्मान में शहीद दिवस मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के साथ ही शहीद दिवस की तैयारी शुरू हो जाती है। इस दिन अमर शहीदों को नमन करने के साथ ही उनके याद में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।