हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी पर बंदर का हमला, इलाज के दौरान मौत
खानपुर गांव स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के 62 वर्षीय पुजारी धनंजय पाठक (धनुदास) पर एक बंदर के हमले में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई।
केटी न्यूज़ / बलिया
सहतवार (बलिया)। खानपुर गांव स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के 62 वर्षीय पुजारी धनंजय पाठक (धनुदास) पर एक बंदर के हमले में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना 9 नवंबर की शाम करीब पांच बजे की है, जब धनुदास मंदिर की छत की सफाई कर रहे थे। अचानक एक बंदर ने उन पर हमला कर दिया और कई जगह काट लिया।
धनुदास डर के मारे सीढ़ियों की ओर भागे, लेकिन बंदर ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह सीढ़ियों से गिरकर लुड़कते हुए नीचे आ गए और सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत पीएचसी पहुंचाया, लेकिन उनकी हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी भेजने का निर्देश दिया, लेकिन वाराणसी ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।