सड़क किनारे खड़ी ई-रिक्शा को बस ने मारी टक्कर, एक की मौत व तीन घायल
बलिया जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अपयाल के भाभो के पास शिवपुर-बसंतपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह स्कूली बस और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। वहीं, घटना में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं।
- दुर्घटना के बाद बस छोड़कर भागा चालक, घायलों का चल रहा इलाज
केटी न्यूज/बलिया
जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अपयाल के भाभो के पास शिवपुर-बसंतपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह स्कूली बस और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। वहीं, घटना में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवपुर-बसंतपुर बलिया मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 9 बजे के करीब अपायल भाभो के पास सड़क किनारे सुनील राजभर अपनी ई-रिक्शा खड़ी कर सवारी लेने का इंतेजार कर रहा था। तभी सामने से आ रही बच्चों से भरी स्कूल बस ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की हुई भिड़ंत की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर भागे। जहां उन्होंने देखा की बस की टक्कर से ई-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो चुकी थी और उसमें बैठे यात्री भी बुरी तरह से जख्मी हैं।
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस बीच लोगों ने ई-रिक्शा में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और एम्बूलेंस को सूचना दी। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद चालक की तलाश की जाने लगी। लेकिन, लोगों ने बताया कि चालक घटना के तुरंत बाद ही बच्चों को बस में छोड़कर भाग निकला। दूसरी ओर, घटना के बाद स्कूली बच्चे सदमे में आ गए। कई बच्चे रोने लगे। जिसे देखते हुए पुलिस जवानों ने सभी 15 बच्चों को स्कूल भेजा। इस बीच चालक सुनील राजभर की मौत की सूचना मिली। वहीं, घटना में जख्मी मिथुन चौहान, संजय और उपेन्द्र जिला अस्पताल में इलाजरत हैं। वहीं, घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत की सूचना पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे। जहां सुनील का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। तत्पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे लेकर उसका पोस्टमर्टम कराया। मामले में पुलिस ने बताया कि फिलहाल बस चालक फरार है, जिसको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।