भीषण सड़क दुर्घटना में फौजी समेट दो की मौत, गांव में पसरा मातम

भीषण सड़क दुर्घटना में फौजी समेट दो की मौत, गांव में पसरा मातम

केटी न्यूज/बलिया/रामगढ़

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी ढाले पर कार की टक्कर से शुक्रवार देर रात एक फौजी समेत दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतकों के घर-परिवार ही नहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनो का रोते-रोते बुरा हाल है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के मलिकपुरा (मझौवां) निवासी सेना के जवान धनजी यादव (35) पुत्र गुलाब चंद्र यादव तथा सरोज यादव (25) पुत्र शिवजस यादव शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। ये दोनों अभी बेलहरी ढाला स्थित मंदिर के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। 

घटना के बाद स्विफ्ट डिजायर कार भी एक तरफ पलट गई। बताया जा रहा है कि कर के थक्के से सड़क पर गिरे फौजी के ऊपर कार का पहिया चढ़ गया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।

मृतक जवान का 14 जून का था टिकट 

सड़क हादसे मे मृतक जवान की तैनाती हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मे थी। बताया जाता है कि मृतक जवान 20 दिन की विभागीय अवकाश लेकर 25 मई को गांव आया था। वापसी के लिए 14 जून का टिकट था। उसकी दस वर्षीय बेटी कृषि के साथ पत्नी किरण का रोकर बुरा हाल हो रहा है। वही दूसरे मृतक युवक की अभी शादी नही हो पायी है। दो भाइयों मे छोटा था। इस घटना से दोनों परिवारो मे कोहराम मच गया। पूरे गांव मे मातम पसरा है।