छात्रों को प्रधानाध्यापक ने दी गाली, मामला पहुंचा कोतवाली

छात्रों को प्रधानाध्यापक ने दी गाली, मामला पहुंचा कोतवाली

- खेल सामग्री मांगने को लेकर प्रधानाध्यापक पर छात्रों को गाली देने का लगा आरोप   

केटीन्यूज/बलिया

बच्चे खेल सामग्री क्या मांग ​दिए, आरोप है कि केवटलिया चौबे के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश यादव बच्चों को गाली देते हुए भगा दिया। बच्चों ने अभिभावकों को जैसे ही इसकी जानकारी दी, अभिभावक भी लामबंद होकर सुल्तानपुर पुलिस चौकी पहुंचकर हंगामा शुरू करने के साथ प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।   

सरकार प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के साथ खेल को भी मजबूत करने की कोशिश में है। लेकिन जिले के बांसडीह शिक्षा क्षेत्र से बुधवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्राथमिक विद्यालय केवटलिया चौबे के बच्चों ने अपने प्रधानाध्यापक से खेल सामान मांगा। बच्चों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक हम लोगों भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। सरकार के इतनी निगरानी के बाद भी अगर शिक्षक बच्चों के साथ गाली गलौज करें तो निश्चित ही गार्जियन परेशान हो

जायेंगे। प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर  पुलिसकर्मी भी असमंजस में पड़ गये। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्चों से उनकी समस्या पूछी तो उनका कहना था कि प्रधानाध्यापक से खेल का सामान मांगने पर उनके द्वारा काफी अभद्रता से गाली गलौज की गयी और वहां से भगा दिया गया। इसके बाद बच्चों ने घर आकर परिजनों से इसकी शिकायत की तो

उनके अभिवावक भी आक्रोशित हो उठे। बच्चों के साथ शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंच गये। मामले में पुलिसकर्मियों ने बच्चों और उनके अभिवावकों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे कारवाई की मांग करते रहे। इस संबंध में एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता ने बताया कि अध्यापक द्वारा बच्चों को डांटना साधारण बात है। मेरे द्वारा इंस्पेक्टर बांसडीह को मामले की जांच के लिये कहा गया है। यदि कोई विशेष समस्या होगी तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी।