सीबीएसई के 10वी में 95 व 12वी में 82 फीसदी रहा रिजल्ट

सीबीएसई के 10वी में 95 व 12वी में 82 फीसदी रहा  रिजल्ट

जिले की लड़कियों ने इस बार भी अपना दबदबा कायम रखा 

एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार

केटी न्यूज/बलिया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10 वीं और 12वीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया। दसवीं में जिले के करीब 95 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई है। जबकि इंटरमीडिएट का रिजल्ट करीब 82 प्रतिशत रहा। सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने परिणाम घोषित होने और सफलता मिलने पर जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी।

नौनिहालों की सफलता से अभिभावकों में भी हर्ष का माहौल है। वहीं, जो छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके उनमें मायूसी दिखी। जिले की लड़कियों ने इस बार भी अपना दबदबा कायम रखा और लड़कों को पछाड़ते हुए अपनी काबिलियत साबित की। दसवीं में करीब नौ हजार चार सौ छात्र पंजीकृत थे। इनमें 4500 छात्राएं शामिल थी, जबकि चार हजार नौ सौ छात्र पंजीकृत थे। इसमें करीब 95 फीसद छात्रों ने सफलता हासिल की।

दसवीं में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 98 फीसदी रहा। इसके सापेक्ष 95 प्रतिशत लड़के परीक्षा में सफल हो सके। उधर, 12वीं का परीक्षा में करीब 8100 छात्राें ने प्रतिभाग किया था। इनमें 82 प्रतिशत छात्र सफल रहे। इसमें छात्रों की सफलता का प्रतिशत 88 फीसदी और 92 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास कर अपने हुनर का लोहा मनवाया।

सीबीएसई बोर्ड के जिला समन्वयक डॉ.पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध जिले के सभी स्कूलों का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा घोषित कर दिया गया है। बताया कि इस बार जिले में 12वीं का परिणाम परिणाम अपेक्षा अनुरुप नहीं रहा, जिससे करीब दो हजार से अधिक छात्र विभिन्न कारणों से परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सकें। उन्होंने अनुत्तीर्ण छात्रों को हताश होने की बजाए नए सिरे से तैयारी करने की सलाह दी।