करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत

करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत

केटी न्यूज/नावानगर 

सोनवर्षा ओपी के रामनगर उजागिर टोला गांव के बधार में बिजली की करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव के स्व. जगबली पाल का 45 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान पाल बताया जाता है। जो अपनी बकरियों को चराने निकला था, उसी दौरान यह घटना हुई। घटना सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे की ग्रामीणों ने बताया।

ग्रामीणों ने अनुसार कि मृतक अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव के बधार में गया था। उसकी एक बकरी गांव के हीं मनोज चौधरी के बागवानी में चली गई। जिसको बाहर निकालने के लिए वह बागवानी की तरफ गया। जहां वह  बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार बागवानी की घेराबंदी तार से की गई है।

संभवतः उसी तार में बिजली करंट था। इधर पूछे जाने पर सोनवर्षा ओपीध्यक्ष निशा रानी ने बताया कि चौकीदार द्वारा हमे एक युवक की मौत की सूचना मिली थी। पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार कर दिए थे।

मौत के संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा कुछ स्पष्ट नहीं बताया गया है। साथ ही अभी तक कोई आवेदन परिजनों द्वारा नहीं दी गई है।