चौसा में आमने-सामने टकराई दो बाइक, चार घायल, तीन की हालत नाजूक, रेफर

धनसोई मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा रेलवे क्रासिंग व नहर के बीच मंगलवार की रात्रि दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जहा दोनो बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया, जहा तीन की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया गया।

चौसा में आमने-सामने टकराई दो बाइक, चार घायल, तीन की हालत नाजूक,  रेफर

- मंगलवार की रात चौसा रेलवे क्रासिंग के समीप हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/चौसा 

धनसोई मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा रेलवे क्रासिंग व नहर के बीच मंगलवार की रात्रि दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जहा दोनो बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया, जहा तीन की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि इटाढ़ी थाना के चिलहर गांव निवासी राधेश्याम सिंह का 22 वर्षीय पुत्र  सिंटू सिंह यादव अपने घर के एक और सदस्य को बैठाकर चौसा अपने सगे-सम्बन्धी के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने या रहा था। जबकि, दूसरी तरफ से इटाढ़ी निवासी मुन्ना गुप्ता का 20 वर्षीय पुत्र चन्दन गुप्ता व अजीत वैवाहिक कार्यक्रम से निपटने के बाद घर जा रहे थे।

इसी बीच चौसा रेल समपार व चौसा नहर के बीच दोनो तेज गतु बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। वही, इस घटना में दोनो बाइक पर सवार चारों युवक घायल हो गए। वही, आते-जाते राहगीरों ने देखा कि दो बाइक की टक्कर हो गई। सवार चार युवक सड़क पर घायल अवस्था मे गिरे पड़े है। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे बुलाया गया।

जहा आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिंटू सिंह, चन्दन गुप्ता व अजीत को गम्भीर चोट लगने से  चिंताजनक हालत में वाराणसी रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया सिंटू व चन्दन के सिर में गम्भीर चोट लगी है। साथ ही अजीत को भी कई जगह गम्भीर चोट लगने से तीनों को रेफर कर दिया गया है। 

अगर हेलमेट पहने होते तो सिर चोटिल होने से बच जाता

प्रशासन व मीडिया वाहन परिचालन के सजगता हेतु प्रचार-प्रसार किया जाता रहा है फिर भी लोग सावधानियां नही बरतते जजिसक नतीजा दुर्घटनाओं में लोग जान गवां बैठते या गम्भीर चोटिल हो जा रहे है। यही स्थिति मंगलवार को घटी घटना में देखने को मिला। अगर बाइक सवार हेलमेट पहने होते तो शायद सिर में गम्भीर चोट नही लगती। इस घटना में घायलों के साथ-साथ स्वजन भी परेशानी भुगतनी पड़ रही है।