आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में गुरुवार को पशुओं के चारे के लिए घास काटने गए एक 22 वर्षीय युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शंभू नोनिया के पुत्र दीपक नोनिया के रूप में हुई है।

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

केटी न्यूज/बक्सर 

इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में गुरुवार को पशुओं के चारे के लिए घास काटने गए एक 22 वर्षीय युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शंभू नोनिया के पुत्र दीपक नोनिया के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, दीपक सुबह घर से कुछ दूर स्थित खेत में घास काटने गया था। इसी दौरान मौसम अचानक खराब हो गया। तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई, तभी आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर दीपक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, ग्रामीणों ने की मुआवजा की मांग पर स्थानीय प्रशासन ने सरकारी आपदा राहत कोष से उचित सहायता देने का आश्वासन दिया है।