दुर्घटना मामले में दर्ज हुआ एफआईआर, चालक को पुलिस ने भेजा जेल
कोरानसराय थाना क्षेत्र के मोतीसाबाद के समीप सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में स्वजनों के बयान पर स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया है। चालक की पहचान डुमरांव के खिरौली गांव निवासी रविकांत चौबे के रूप में हुई है।
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय थाना क्षेत्र के मोतीसाबाद के समीप सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में स्वजनों के बयान पर स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया है। चालक की पहचान डुमरांव के खिरौली गांव निवासी रविकांत चौबे के रूप में हुई है। बता दें कि सोमवार को सड़क पर करने के दौरान मोतीसाबाद निवासी पुनछतर बिंद की 60 वर्षीय पत्नी लालती देवी तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गई थी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

हालांकि, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दुघर्टना को अंजाम देने वाले वाहन तथा चालक को पकड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। कोरानसराय थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चालक को जेल भेजने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
