तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत, तीन लोग घायल
चौसा-मोहनिया मार्ग पर राजपुर थाना क्षेत्र के रोहणीभान गांव के पास शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 18 वर्षीय युवक रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

केटी न्यूज/राजपुर
चौसा-मोहनिया मार्ग पर राजपुर थाना क्षेत्र के रोहणीभान गांव के पास शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 18 वर्षीय युवक रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
जानकारी के अनुसार रोहणीभान निवासी भुनेश्वर चौधरी का पुत्र रोहित कुमार अपने मित्र धुपन चौधरी (22 वर्ष) के साथ बाइक से सौरी गांव गया था। लौटने के क्रम में स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में रोहित की मौत हो गई, जबकि धुपन गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे नीतीश कुमार (20 वर्ष) और स्कॉर्पियो सवार जितेंद्र खरवार भी घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद धुपन और जितेंद्र की स्थिति चिंताजनक होने पर रेफर कर दिया गया। इधर, हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही राजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।