सर्पदंश से तीन भैंसों की मौत, किसान पर टूटा आर्थिक संकट
प्रखंड के तियरा पंचायत के बहुआरा गांव में शनिवार की देर रात जहरीले सर्प के काटने से तीन भैंसों की मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी दरोगा पासी रोज की तरह शनिवार की शाम अपने पशुओं को चारा-पानी देने के बाद घर लौट आए थे।

केटी न्यूज/राजपुर
प्रखंड के तियरा पंचायत के बहुआरा गांव में शनिवार की देर रात जहरीले सर्प के काटने से तीन भैंसों की मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी दरोगा पासी रोज की तरह शनिवार की शाम अपने पशुओं को चारा-पानी देने के बाद घर लौट आए थे।
रात में जब सभी परिवारजन गहरी नींद में सो रहे थे, तभी किसी जहरीले सर्प ने उनके पशुओं को दंश मार दिया। रातभर किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। रविवार की सुबह जब किसान पशुओं को चारा-पानी देने पहुंचे तो देखा कि तीनों भैंस अचेत अवस्था में पड़ी थीं और उनके मुंह से झाग निकल रहा था।
स्थानीय चिकित्सक ने जांच के बाद पुष्टि की कि उनकी मौत हो चुकी है। मृत भैंसों में दो दूध देने वाली थीं, जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। इस घटना से किसान पर अचानक बड़ा आर्थिक संकट आ पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। वहीं जन सुराज नेता भीमराम ने मौके पर पहुंचकर अंचल कार्यालय को सूचित किया और पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की।
भ्रमणशील पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही चिकित्सकों की टीम गांव भेज दी गई है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत सर्पदंश से हुई है या किसी अन्य कारण से।