दूसरे दिन मिला गंगा व धर्मावती नदियों में डूबने वालों के शव

दूसरे दिन मिला गंगा व धर्मावती नदियों में डूबने वालों के शव

केटी न्यूज/बक्सर

सोमवार को बक्सर के नाथ बाबा घाट पर गंगा में डूबे युवक तथा राजपुर के खीरी गांव के पास धर्मावती नदी में डूबे पशुपालक का शव मंगलवार को मिला। सुबह से ही बक्सर के नाथ घाट पर एनडीआरएफ की टीम ने शव के तलाश का प्रयास शुरू किया था।

जल्दी ही उन्हें बड़ी नहर व किला के पास सोमवार को डूबे हर्षित का शव हाथ लग गया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। वही दूसरी तरफ धर्मावती नदी में मवेशी धोने के दौरान तेज धारा में बहे पशुपालक सिंहासन सिंह का शव घटना स्थल से तीन चार किलोमीटर दूर मोरथ गांव के पास धर्मावती नदी में उतराया मिला। दोनों शवों का पोस्टमार्टम

कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि सोमवार को सुबह में दोस्तों के साथ नहा रहे शिक्षक श्रीभगवान राय का इकलौता पुत्र हर्षित गंगा में डूब गया था। वही शाम में खीरी गांव के पास खरीका के पशुपालक सिंहासन भैंस धोने के दौरान तेज बहाव में बह गया। दूसरे दिन भी दोनों परिवारों में मातम पसरा रहा।