काम के दौरान 11 हजार वोल्टेज की चपेट में आने से झुलसा राजमिस्त्री, हालत गंभीर
केटी न्यूज/नावानगर
सिकरौल थाना क्षेत्र के मथौली बसांव गांव में एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान एक राजमिस्त्री 11 हजार पॉवर के धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिससे वह बूरी तरह से झुलस गया है। आनन-फानन में गृहस्वामी तथा ग्रामीणों के सहयोग से उसे बक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज किया जा रहा है। करंट के झटके से झुलसे राजमिस्त्री की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कोरड़िया गांव के धर्मेंद्र चौधरी के रूप में हुई है। मथौली के प्रेमसागर मास्टर के यहां मकान बनाने का काम कर रहा था। तभी अचानक एक 11 हजार हाई वोल्टेज धारा प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया। इलाज कर रहे निजी डॉक्टर राजीव झा ने बताया कि करंट की चपेट में आने से धर्मेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। गंभीर अवस्था में उसे बेहतर इलाज किया जा रहा है।