करंट की चपेट में आ अधेड़ की मौत, परिजनों के क्रंदन चित्कार से गमगीन हुआ माहौल

करंट की चपेट में आ अधेड़ की मौत, परिजनों के क्रंदन चित्कार से गमगीन हुआ माहौल

करंट की चपेट में आ अधेड़ की मौत, परिजनों के क्रंदन चित्कार से गमगीन हुआ माहौल

- खेत में खाद डालने के दौरान धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गया था अधेड़

केटी न्यूज/केसठ 

प्रखंड के दंगौली गांव में रविवार को एक अधेड़ की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। जानकारी के अनुसार हरि टोला गांव निवासी 48 वर्षीय नन्हकू पासवान दंगौली गांव में किसान के यहां खाद छिड़कने गए थे। इसी दौरान खेत में ही बिजली के करंट की चपेट में आ गए। जिसके स्पर्श होते ही शरीर में

करंट प्रवाहित होने लगी। वह करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगा। उसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचकर बिजली से दूर किया। तब तक मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सोनवर्षा ओपी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंच सोनवर्षा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। जानकारी के अनुसार नन्हकू अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था। वह मजदूरी का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। जैसे ही उसका शव घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी उर्मिला देवी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ था। पत्नी रह रह कर बेहोश हो जा रही थी,

जिसे आसपास की महिलाएं ढांढस बंधा संभालने का प्रयास कर रही थी। उधर बच्चें भी अपने सर से पिता का साया उठ जाने के कारण चित्कार मार कर रो रहे थे। जिसे सबकी आंखें नम हो जाती थी। आलम यह था कि पड़ोसियों तथा रिश्तेदारों के ढांढस का हर मरहम इनके आंसुओं को रोकने में नाकाम था। इस दौरान मौके पर केसठ पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान, भाकपा माले के प्रखंड सचिव लाल प्रसाद, सरपंच जयशंकर महतो ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और मुआवजा दिलाने को लेकर आश्वासन भी दिया।