अस्पताल परिसर में एक नवजात शिशु का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप
ललितपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। मामला ललितपुर जिला महिला अस्पताल का है। मंगलवार की दोपहर अस्पताल परिसर में एक नवजात शिशु का सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया।
![अस्पताल परिसर में एक नवजात शिशु का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67acf1705b803.jpg)
केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश
ललितपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। मामला ललितपुर जिला महिला अस्पताल का है। मंगलवार की दोपहर अस्पताल परिसर में एक नवजात शिशु का सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। नवजात को देखने से प्रतीत हो रहा था कि किसी जानवर ने उसको अपना निवाला बनाया है।
जिला महिला अस्पताल में ब्लॉक मड़ावरा के ग्राम बहादुरपुर निवासी संगीता अपनी डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसने 9 फरवरी को एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का जन्म होने के बाद डॉक्टरों का कहना था कि बच्चा पूर्ण विकसित नहीं हुआ है। इसके चलते डॉक्टरों द्वारा उस बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करा दिया गया, जहां पर इलाज दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
बच्चा पूर्ण विकसित नहीं हुआ था, इसलिए उसको एसएनसीयू वार्ड में भेज दिया था। वहां पर डॉक्टर की देख-रेख में उसको एसएनसीयू वार्ड में रखा गया था। बच्चे की स्थिति ठीक नहीं थी, देखने पर पता लग रहा था कि बच्चा बचेगा नहीं। उसके बाद उस बच्चे की डेथ हो गई और मृत बच्चे का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया था, जिसकी रिसीविंग भी है।