मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था-अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो गए।चुनाव के दौरान बुधवार शाम पांच बजे तक लगभग 49.3 प्रतिशत वोट पड़े।चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरू में धीमी रफ्तार के बाद मतदान में तेजी आयी।

मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था-अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav

केटी न्यूज/लखनऊ

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो गए।वहीं उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर पुलिसकर्मियों को मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, सीसामऊ में दो दारोगा अरुण सिंह व राकेश नादर को निलंबित किया गया है। इन पर मतदाताओं के साथ अभद्रता करने और चुनाव आयोग की गाइडलाइन उल्लंघन करने का आरोप है।

सपा प्रमुख अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार जी से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाक़ी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं। 

उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान करने से रोके जाने के संबंध में सपा द्वारा सोशल मीडिया पर शिकायत की। सपा की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचन अधिकारियों को निष्पक्ष एवं सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।