पुलिस की जवाबी कार्यवाही में डेढ़ लाख रुपए का इनामी बदमाश मारा गया

बुलन्दशहर में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में डेढ़ लाख रुपए का इनामी बदमाश मारा गया ।इस बदमाश ने इंस्पेक्टर एवं सिपाही को मुठभेड़ में घायल किया था।

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में डेढ़ लाख रुपए का इनामी बदमाश मारा गया
Crime

केटी न्यूज़/बुलंदशहर

बुलन्दशहर में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में डेढ़ लाख रुपए का इनामी बदमाश मारा गया ।इस बदमाश ने इंस्पेक्टर एवं सिपाही को मुठभेड़ में घायल किया था।पुलिस की गोली से ढेर हुए बदमाश के खिलाफ लूट डकैती और हत्या के प्रयास जैसे तकरीबन आधा सैकड़ा मुकदमे दर्ज थे।

बदमाश की मौजूदगी होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राजेश जाटव की घेराबंदी कर ली थी। पुलिस कर्मियों को देखते ही बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी थी।रविवार को दशहरे के अगले दिन हुए एनकाउंटर में आतंक का पर्याय बना डेढ़ लाख रुपए का इनामी बदमाश राजेश जाटव पुलिस की गोली का निशान बन गया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में दोनो हमलावर गिरफ्तार हुए थे।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब बदमाश राजेश बाइक पर सवार होकर जा रहा था और पुलिस की टीम ने उसे रोकने की कोशिश की।पुलिस की गिरफ्त से बचकर भागने के लिए राजेश जाटव ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे एक गोली इंस्पेक्टर तथा सिपाही को जाकर लगी। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब फायरिंग की तो वह पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। एनकाउंटर में घायल हुए थाना प्रभारी एवं सिपाही को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।