शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक सिपाही और होमगार्ड को बुरी तरह पीटा

बागपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।मामला बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव का है।यहां शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक सिपाही और होमगार्ड को बुरी तरह पीटा।

शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक सिपाही और होमगार्ड को बुरी तरह पीटा
Crime

केटी न्यूज़/बागपत

बागपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।मामला बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव का है।यहां शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक सिपाही और होमगार्ड को बुरी तरह पीटा।  वारदात उस वक्त हुई, जब सिपाही चक्रपाल और उनके साथ मौजूद होमगार्ड अपनी ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे थे। 

एक कार ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब सिपाही ने आरोपियों को रुकवाकर नशे में गाड़ी चलाने का कारण पूछा तो दोनों युवकों ने आपा खो दिया।आरोपियों ने सिपाही चक्रपाल के चेहरे पर घूंसों से वार किए। उनको सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा। पिटाई के चलते सिपाही बेहोश हो गए। 

मारपीट का यह वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में आरोपी  पुलिसकर्मियों को गालियां देते हुए पीट रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तत्काल कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान नितिन पुत्र रणवीर और शैलेश पुत्र गिरिशपाल के तौर पर हुई है, जो सिरसली गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है।दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।