अपराधियों बीपीएससी शिक्षिका की गोलीमार कर की हत्या,मचा कोहराम
अपराधियों ने बीपीएससी शिक्षिका की गोलीमार कर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गयी। घटना बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में खोकसाहा गांव की है। मृतका की पहचान स्थानीय गांव निवासी अवनीश शाह की पत्नी मनीषा 35 वर्ष के रूप में हुई है। मनीषा, मनिका गांव में सरकारी स्कूल में टीचर है। लगभग डेढ़ साल पहले उसकी पदस्थापना हुई थी।
केटी न्यूज/पटना
अपराधियों ने बीपीएससी शिक्षिका की गोलीमार कर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गयी। घटना बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में खोकसाहा गांव की है। मृतका की पहचान स्थानीय गांव निवासी अवनीश शाह की पत्नी मनीषा 35 वर्ष के रूप में हुई है। मनीषा, मनिका गांव में सरकारी स्कूल में टीचर है। लगभग डेढ़ साल पहले उसकी पदस्थापना हुई थी।
मृत शिक्षिका मनीषा कुमारी के ससुर नरेश कुमार साह ने पुलिस को बताया कि सुबह लगभग 03ः00-4ःः00 बजे के बीच पांच की संख्या में लोग मेरे दरवाजे पर आए और तेज अवाज पूछने लगे कि नरेश भइया कहां हैं! जिसके बाद मैंने आवाज सुना तो बाहर आया तो मुझे लगा कि कोई पड़ोसी है जो आवाज दे रहा है। जब मैंने दरवाजा खोला तो देखा कि सामने खड़े लोगों में से एक के हाथ में पिस्टल था।
मैं पिस्टल देखकर मैं डर छत की तरफ भ्बेटे को अवाज देते हुए भाग कर चला गया। मेरा बेटा और बहू बाहर निकले। तभी अपराधियों के द्वारा पिस्टल से गोली चलाने लगे। गोली मेरे बहू मनीषा के सिर में लग गई। वह वहीं गिर गयी। जिसके बाद अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने जमीन विवाद को इस घटना का कारण बताया है। पुलिस ने जिन लोगों के नाम लिए हैं। उनके घरों पर छापेमारी की जा रही है।