पति ने पत्नी को घसीटकर घर से कई फिट बाहर फैंका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मुजफ्फरपुर से एक वीडियो सामने आया है।वीडियो पारू थाना क्षेत्र के खरीहनिया गांव का है। गुरुवार को इसका वीडियो सामने आया है।वीडियो में पति अपनी पत्नी को घसीटकर घर से बाहर निकाल रहा है।
केटी न्यूज़/मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर से एक वीडियो सामने आया है।वीडियो पारू थाना क्षेत्र के खरीहनिया गांव का है। गुरुवार को इसका वीडियो सामने आया है।वीडियो में पति अपनी पत्नी को घसीटकर घर से बाहर निकाल रहा है।महिला फूट-फूटकर रो रही है। पति हाथ पकड़कर उसे घसीटकर सामान के साथ बाहर धक्का दे रहा है। पति के धक्के से महिला फीट दूर जाकर गिरती है।
महिला के पिता ने बुधवार को ही पारू थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया था। पिता ने पुलिस को बताया कि 'शादी के बाद चार-पांच साल तक बेटी ससुराल में ठीक से रही। इसके बाद संजय और ससुराल के अन्य लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। ससुराल वालों की तरफ से प्रताड़ना काफी बढ़ गई तो बेटी को घर ले गए। जब भी पूजा ससुराल आती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी।बुधवार को भी पूजा मायके वालों के साथ अपने पति संजय राय के घर रहने आई थी, लेकिन ससुराल पहुंचते ही पति ने उसे धक्का देकर फर्श पर गिरा दिया। फिर घसीटते हुए उसे घर के बाहर निकाल दिया। उसका सारा सामान गेट के बाहर लाकर फेंक दिया। पूजा के पास एक बेटी भी है ।
कुढ़नी के जगन्नाथपुर निवासी अवधेश यादव ने अपनी बेटी पूजा की शादी साल 2012 में संजय राय से की थी। शादी के 4-5 साल तक सब ठीक था, जिसके बाद ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर बाहर निकाल दिया।पति ने 2019 में तलाक के लिए अर्जी दी थी जिसके बाद से कोर्ट में उनका मामला चल रहा है। बीते पांच साल से महिला अपने मायके में रह रही है। वह जब भी ससुराल जाती तो उसे मारपीट कर भगा दिया जाता है। बुधवार को वो फिर ससुराल गई थी जिसके बाद उसे घसीटकर निकाल दिया गया।