अंधविश्वास के चक्कर में हो गई बड़ी डकैती, गांव में जिन्न द्वारा शख्स को सोना का घड़ा देने की थी चर्चा

9 मार्च को कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के जजला गांव में शेख जगदीश के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।

अंधविश्वास के चक्कर में हो गई बड़ी डकैती, गांव में जिन्न द्वारा शख्स को सोना का घड़ा देने की थी चर्चा
Crime

केटी न्यूज़/पटना

एक अंधविश्वास कहानी ने  कैसे चोरी को अंजाम दिया इस ख़बर से आप अंदाजा लगा सकते है।बीते 9 मार्च को कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के जजला गांव में शेख जगदीश के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।एक अंधविश्वास के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिस व्यक्ति के घर में डकैती हुई है उसको लेकर गांव में चर्चा थी कि किसी जिन्न ने उसे सोने का घड़ा दिया है और घर में काफी सोना बिखरा पड़ा है।इसी अंधविश्वास के कारण गांव के ही एक व्यक्ति ने बाहर से अपराधियों को बुलाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

इस मामले में एसपी द्वारा गठित टीम ने 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अपराधियों को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक, कुल 29 अपराधियों ने डकैती का इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें अबतक कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  इस घटना में अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई थी और साथ ही देसी बम भी फोड़ा गया था। सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।घटना की गंभीरता को देखते हुए कटिहार एसपी केद्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया।