बिहार के वैशाली में पति ने पत्नी और दो बेटियों की गला रेतकर की हत्या, ट्रिपल मर्डर से सनसनी

बिहार के वैशाली में बुधवार को ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदी गांव की है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी सहित दो बेटियों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लालबाबू सिंह की पत्नी आशा सिंह, बड़ी बेटी कशिश औप छोटी बेटी नंदनी का शव खून से लथपथ घर में स्थित हाल के एक बेड पर पड़ा हुआ था।

बिहार के वैशाली में पति ने पत्नी और दो बेटियों की गला रेतकर की हत्या, ट्रिपल मर्डर से सनसनी

केटी न्यूज, वैशाली। बिहार के वैशाली में बुधवार को ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदी गांव की है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी सहित दो बेटियों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लालबाबू सिंह की पत्नी आशा सिंह, बड़ी बेटी कशिश औप छोटी बेटी नंदनी का शव खून से लथपथ घर में स्थित हाल के एक बेड पर पड़ा हुआ था जबकि, खुद लालबाबू सिंह भी अपने बेड पर बेहोशी की हालत में था पुलिस को इस बात की सूचना मिलने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

पुलिस ने तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

एसडीपीओ सदर ने बताया कि शवों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है फिलहाल, महिला के पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया गड़ासे को पुलिस ने बरामद कर लिया है

 

गाड़ी को चलाने का काम करता है आरोपित

लालबाबू सिंह गाड़ी को चलाने का काम करता है वह नशे का आदि है शायद इसलिए पुलिस आशंका जता रही है कि इसी ने इस घटना को अंजाम दिया है रेलू विवाद को घटना के पीछे का कारण बताया जा रहा है इस पूरी घटना के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है ट्रिपल मर्डर की खबर सामने आते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बता दें कि जांच के लिए FSL की टीम को मौके पर बुलाया है।