किराए पर कमरा देखने आए अपराधियों ने की रिटायर्ड प्रिंसिपल की पत्नी की गला दबाकर हत्या

अपराधियों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर कर दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गया। घटना रविवार की देर शाम बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके में नेहरू नगर इलाके में गैस गोदाम के पास मकान नंबर 378 ए में हुई................

किराए पर कमरा देखने आए अपराधियों ने की रिटायर्ड प्रिंसिपल की पत्नी की गला दबाकर हत्या

केटी न्यूज/पटना

अपराधियों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल की  पत्नी की गला दबाकर हत्या कर कर दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गया। घटना रविवार की देर शाम बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके में नेहरू नगर इलाके में गैस गोदाम के पास मकान नंबर 378 ए में हुई। मृतक की पहचान रंजना देवी 63 पति कुमार चन्द्रशेखर के रूप में हुई है। मृतक के पति कुमार चन्द्रशेखर लखीसराय पॉलिटेक्निक कॉलेज से रिटायर्ड है।

मिली जानकारी के अनुसार तीन लोगों दरवाजा खोलवाया तो बड़ी बेटी अंकिता ने मेन गेट खोला तो उनलोगों ने कहा कि किराए पर कमरा लेना है। मां-बेटी फर्स्ट फ्लोर पर रहती हैं। मां, तीनों को फ्लैट दिखाने के लिए तीसरे फ्लोर पर चली गई। बेटी पहले पर रह गई। तीसरे मंजिल पर कमरा देखने आए लोगों रंजना की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद तीनों लोग पहले मंजिल पर आए और बोले के जाओ मां बुला रही है। इतना कहते ही तीनों ने अंकिता की गला दबाने की कोशिश की। शोर मचाने के बाद तीनों भाग गए।

अंकिता जब तीसरे फ्लोर पर गई तो देखा कि रंजना खून से लथपथ थी और फर्श पर पड़ी हुई थी। उनकी मौत हो चुकी थी। बड़ी बेटी अंकिता ने बताया कि उनके पिता कुमार चंद्रशेखर पांच वर्ष पूर्व रिडायर्ड हुए थे। दह माह पूर्व उनकी बीमारी से मौत हो गई। मूल रूप से जहानाबाद के बरथु गांव के निवासी थे। नेहरू नगर में उनका अपना मकान है। कुमार चंद्रशेखर की औरंगाबाद के कुरमा गांव में करीब 15-20 बीघा जमीन भी है।

अंकिता ने बताया कि मां और वो चार तल्ले के मकान में रहती थी। मैं एएन कॉलेज से पीएचडी कर रहीं हैं। छोटी बहन मनीषा गुरुग्राम में रहती है। सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी सेंट्रल चंद्रप्रकाश दलबल के साथ मौके पर पहुंचे घटना की जांच के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से पुलिस ने अपराधियों का चप्पल और गमछा जब्त किया है। सिटी एसपी ने बताया कि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बेटी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।