एमटी प्रभारी दरोगा ने महिला थाना में फांसी लगा की आत्महत्या

एमटी प्रभारी दरोगा ने महिला थाना में फांसी लगा की आत्महत्या

केटी न्यूज/पटना/भागलपुर

भागलपुर में तैनात दारोगा ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में मातम पसर गया। वही वरीय पदाधिकारी इस घटना के पीछे की वजह तलाश रहे है। आखिर ऐसी क्या वजह रही जो दारोगा ने इस तरफ का खौफनाक कदम उठाया। डीआईजी विवेकांनद ने बताया कि पुलिस लाईन में एमटी प्रभारी के पद पर कार्यरत अभिषेक कुमार ने मंगलवार 10 बजकर 17 मिनट पर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी,डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गई। घटना का क्या कारण है इसका सघन पड़ताल की जा रही है। मामले में डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि अभिषेक मामले को लेकर  आत्महत्या के कारनों का अभी तक पता नहीं चल पाया। जिसकी जांच की जा रही है।

इशाकचक थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित महिला थाना के फर्स्ट फ्लोर पर बिहार पुलिस के सार्जेंट एमटी प्रभारी का शव डाइनिंग रूम सोमवार के दोपहर पुलिस ने बरामद किया। एमटी प्रभारी देर रात गस्ती कर वापस अपने बैरक लोटे थे।  मृतक की पहचान गया जिला निवासी अभिषेक प्रताप के रूप में की गई है। इधर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। देर शाम तक परिजन भागलपुर पहुंच जायेंगे।