पति ने कॉन्स्टेबल पत्नी समेत बच्चों की करी हत्या,हत्या के बाद की आत्महत्या

भागलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।भागलपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में पांच शव मिले हैं।

पति ने कॉन्स्टेबल पत्नी समेत बच्चों की करी हत्या,हत्या के बाद की आत्महत्या
Crime

केटी न्यूज़/भागलपुर

भागलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।भागलपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में पांच शव मिले हैं।एक कॉन्स्टेबल के पति पंकज ने पूरे परिवार की हत्या कर दी।क्वार्टर नंबर- 38 से एक महिला कॉन्स्टेबल नीतू, उसके पति पंकज, दो बच्चों जिसमें एक 5 साल का बेटा, 3 और उसकी मां की लाश मिली है। कॉन्स्टेबल के पति पंकज ने पूरे परिवार की पहले हत्या की, फिर फांसी लगाकर खुद आत्महत्या कर ली।पंकज ने पत्नी के अवैध संबंध के शक में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप है।पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पंकज ने परिवार के चार लोगों की हत्या की बात कबूल की है।पति ने परिवार के 4 लोगों का गला रेता, जबकि खुद फंदे से लटक जान दे दी। नीतू फिलहाल SSP कार्यालय में तैनात थी।कॉन्स्टेबल नीतू कुमारी 2015 बैच की थीं।

पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित दर्जनों पदाधिकारी और कर्मी मौजूद हैं। मौके पर पहुंचे डीआइजी विवेकानंद ने घटना के बारे में बताया कि, सुबह जब दूध देने के लिए दूध वाला आया तब दरवाजा नहीं खुला, इसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। घर में 5 लोगों का शव पड़ा हुआ था। सिटी एसपी राज के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक परिवार के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

आसपास के पुलिस कर्मियों से पूछताछ में पता चला है कि आरा निवासी पंकज और बक्सर की नीतू ने प्रेम विवाह किया था। दोनों पहले एक मॉल में साथ काम करते थे। इस बीच नीतू ने कुछ साल पहले सिपाही परीक्षा पास की। परिवार खुशी से रह रहा था,लेकिन पंकज को नीतू के अवैध संबंध का शक था। इसे लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा होने लगा।पति-पत्नी में आपस में कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। दोनों के बीच का झगड़ा सड़क पर भी कई बार आ जाता था। कल शाम भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी।एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें अवैध संबंध का आरोप पति ने लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस डिपार्टमेंट में किसी से नीतू के अवैध संबंध के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है ।