महानगरों के बाद एक बार फिर जिले में कोरोना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है।
केटी न्यूज
शनिवार को पहला केस दुबहर क्षेत्र के एक गांव में मिला है। जिसमें 12 वर्षीय बच्ची पॉजिटिव पाई गई है। जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा है। पॉजिटिव बच्ची के संपर्क में आए 13 लोगों की क्षेत्रीय टीम ने जांच की और सभी को पूर्व की भांति होम आइसोलेशन में रहकर सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है। इसकी पुष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने की है। जिला सर्विलांस अधिकारी ने आमजन से अनुरोध किया है कि आज की लापारवाही कल घातक बन सकती है। क्योकि यह कोरोना वायरस एक बार बड़े शहरों में पांव पसार रहा है।
इसके रोकथाम के लिए पूर्व की भांति कोरोना प्रोटोकाल का हम सबको अक्षरशः पालन करना होगा। जैसे मुुंह पर मास्क लगाना, साबुन से बार-बार हाथ धोना, हाथ सैनिटाइज करना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना आदि है। कहा कि अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव मिलता है तो उसे ठंडे तथा तेल व मसाला वाले चीजों के सेवन करने से बचना चाहिए। इस दौरान गर्म चीजों का सेवन और कोई फल ग्रहण कर सकता है। इसमें लिक्विड की मात्रा ज्यादा लेना चाहिए। इसके अलावा प्रतिदिन व्यायाम करें, चिकित्सकीय परामर्श पर समय से दवा लें। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि जनपद के 18 ब्लॉक में पहले से टीम गठित है। जिनके द्वारा जांच की गई। जिसमें 12 वर्षीय बच्ची पॉजिटिव पाई गई। वहीं उसके संपर्क में आए 13 लोगों का भी टीम द्वारा सैंपल लिया गया एवं प्रिकॉशन के तौर पर उन्हें आइसोलेट में रहने की सलाह दी गई है। बताया कि प्रतिदिन जिले में 1000 सैंपल लिए जाते हैं। पहले टीमों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है, फिर दोबारा ट्रेनिंग सोमवार को दी जाएगी।