स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए मील का पत्‍थर साबित होगा हेल्‍थ एटीएम मशीन : एमएलसी

स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए मील का पत्‍थर साबित होगा हेल्‍थ एटीएम मशीन : एमएलसी
कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते एमएलसी

केटी न्यूज/गाजीपुर

जिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम मशीन का लोकार्पण एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने किया! इस अवसर पर एमएलसी चंचल सिंह ने कहा कि हेल्‍थ एटीएम मशीन जिले के स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओ में मील का पत्‍थर साबित होगी, इससे लाखो गरीब लोग लाभान्वित होगें। उन्‍होने कहा कि योगी सरकार ने सबसे ज्‍यादा ध्‍यान स्‍वास्‍यथ्‍य सेवाओ पर दिया है। प्रदेश के लगभग हर जिलो में मेडिकल कालेज खोलने का लक्ष्‍य है जो करीब-करीब 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

मेडिकल कालेज बनने के बाद गाजीपुर में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं बढी है, पहले ओपीडी में ढाई सौ से तीन सौ मरीज प्रतिदिन आते है, अब 2500 से 3 हजार के बीच प्रतिदिन मरीज नि:शुल्‍क इलाज के लिए सरकारी अस्‍पताल में आते है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल जी,सदर ब्लॉक प्रमुख राजदेव यादव, मरदह प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख विजय यादव, होकडु सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सीएमएस राजेश सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं, जिला अस्पताल में साइकिल चोरी होने की शिकायत पर पीड़ित लड़की को आर्थिक सहायता भी दी गई।