नवजात शिशु की देखभाल के लिए आशाओं का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

सेवराई। रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशिक्षण हाल में सोमवार को एचबीएनसी (हाउस बेस्ड न्यूबॉर्न केयर) के तहत गृह आधारित नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए आशाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।

नवजात शिशु की देखभाल के लिए आशाओं का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

केटी न्यूज/ सेवराई

सेवराई। रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशिक्षण हाल में सोमवार को एचबीएनसी (हाउस बेस्ड न्यूबॉर्न केयर) के तहत गृह आधारित नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए आशाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण चिकित्सा अधीक्षक और प्रभारी अधिकारी डा. अमर कुमार ने आरंभ किया।

इस पांच दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 194 आशाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिन्हें तीन-तीन के बैच में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान, चिकित्सा अधीक्षक डा. अमर कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को नवजात शिशुओं की देख-रेख के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डा. अमर ने बताया कि जन्म के 45 दिनों तक, आशा कार्यकर्ताओं को नवजात शिशु और उसकी मां की देखभाल के लिए कम से कम छह बार घर जाना होगा। प्रशिक्षण में तकनीकी जानकारी के साथ-साथ नवजात की देखभाल का डेमो भी दिखाया गया। ट्रेनर शशिकला ने आशा कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया और गृह आधारित नवजात शिशु की देखभाल की महत्ता पर जोर दिया।

उन्होंने समझाया कि नवजात के शरीर की ठंडक, आवाज में दिक्कत, रोशनी करने पर बच्चे की गतिविधि, और उम्र के हिसाब से बच्चे के वजन पर खास ध्यान देना चाहिए। किसी समस्या के होने पर नवजात को नजदीकी सीएचसी (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर) या पीएचसी (प्राइमरी हेल्थ सेंटर) में इलाज के लिए ले जाना आवश्यक है। माताओं को भी खानपान पर ध्यान देने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए ताकि स्तनपान करने वाला बच्चा कुपोषित न हो।

उन्होंने नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों के आहार, पोषण, टीकाकरण, रोग ग्रस्त शिशुओं की पहचान, बुखार की जांच और श्वांस संबंधी संक्रमण पर भी ध्यान देने की सलाह दी। लापरवाही से बचने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और विटामिन ए जैसी खुराक समय पर देने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर डा. अमर कुमार, पूजा राय, अजय कुमार, आशुतोष, अभिषेक उपाध्याय, सुनील, संदीप यादव, जया, कुसुम, संगीता उपाध्याय, आराधना तिवारी, कविता समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।