महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है-ममता बनर्जी

मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि हाल में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है।

महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है-ममता बनर्जी
Mamata Banerjee

केटी न्यूज़/पश्चिम बंगाल

मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि हाल में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है।

ममता बनर्जी ने कहा मौतों की संख्या कम दिखाने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए, वहीं हाल में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। 

ममता बनर्जी के बयान पर आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहा है, हम उनके इन शब्दों का विरोध करते हैं। लाखों-करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं लेकिन महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ बेहतर व्यवस्थाएं दे पाने में असफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार की असफलता पर चर्चा करना चाहिए।