गोडारी में चोरों का आतंक: ज्वेलरी शॉप से ढाई लाख के जेवर चोरी
गोडारी में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए लगभग ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए और फरार हो गए। यह घटना काराकाट थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर, एनएच 120 मुख्य पथ के पास स्थित दुकान में हुई।
केटी न्यूज़/रोहतास
गोडारी में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए लगभग ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए और फरार हो गए। यह घटना काराकाट थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर, एनएच 120 मुख्य पथ के पास स्थित दुकान में हुई।
दुकान के मालिक गुडू सोनी, जो गोडारी निवासी स्व. कामता सोनार के पुत्र हैं, ने बताया कि रविवार को लगभग पांच बजे उन्होंने दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार सुबह जब वे दुकान खोले, तो देखा कि सामान बिखरा हुआ था और दुकान के पिछले हिस्से में ऊपर से सेंध लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि दुकान में रखे कस्टमर्स के सामान, चांदी के जेवर और अन्य कई सामान गायब थे।
गुडू सोनी इस घटना से काफी हैरान और परेशान हैं। आसपास के लोगों, पवन और रवि शर्मा, ने कहा कि गोडारी बाजार में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, और जनप्रतिनिधि तथा पुलिस प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
हाल ही में मनोज आईटीआई में चोरी, लल्लू डॉयफूड से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, राम हरि साह के किराना दुकान और सरोज गुप्ता की सृंगार दुकान से हुई चोरी की घटनाएं भी सीसीटीवी में कैद हुई थीं। बिनोद गुप्ता की मिठाई दुकान में भी लगातार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
इस सब के बीच, गुडू सोनी ने काराकाट थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, और डॉग स्क्वॉड ने भी चोर का पता लगाने के लिए एक घंटे तक जांच की, लेकिन सफल नहीं हो सके।