काराकाट पुलिस ने चोरी का मामला किया उजागर, एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
काराकाट पुलिस ने चोरी के मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। शनिवार को बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी दी।
केटी न्यूज़/रोहतास
बिक्रमगंज (रोहतास): काराकाट पुलिस ने चोरी के मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। शनिवार को बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सुनिल सिंह द्वारा 30 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा मनोज आईटीआई के पास गोड़ारी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। चोरों ने दरवाजा तोड़कर सीसीटीवी कैमरा, इनवर्टर, बैटरी, यूपीएस, डीवीआर आदि सामानों की चोरी की थी।
कुमार संजय के निर्देशन में तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए पुलिस ने संदिग्ध मंजर आलम उर्फ सोना को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी की बात स्वीकार की और अपने तीन अन्य साथियों का नाम बताया। मंजर आलम के बयान के आधार पर चोरी के सामान बरामद किए गए, जिनमें एक एलजी मॉनिटर, एक सैमसंग मॉनिटर, एक ड्रिलिंग मशीन, एक लेनेवो चार्जिंग वायर, एक जियो और एक एलजी एडॉप्टर, एक सीपी प्लस डीवीडी, दो छोटे सीपी प्लस कैमरे, एक लेनेवो सीपीयू, और एक एचपी प्रिंटर शामिल हैं।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में काराकाट थाना अध्यक्ष फूलदेव चौधरी, पु. अ. नि. मिथिलेश कुमार राम, संजय कुमार ठाकुर, रविभूषण कुमार, सिपाही नंदकेश्वर कुमार राम और कौशल कुमार शामिल थे। कुमार संजय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नासरीगंज थाना में भी पूर्व में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।