रिलायंस जिओ के नाम पर 15 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला

काराकाट (रोहतास) : काराकाट थाना क्षेत्र में रिलायंस जिओ के नाम पर पंद्रह हजार रुपये का फ्रॉड सामने आया है।

रिलायंस जिओ के नाम पर 15 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला

केटी न्यूज/ काराकाट (रोहतास)

काराकाट (रोहतास) : काराकाट थाना क्षेत्र में रिलायंस जिओ के नाम पर पंद्रह हजार रुपये का फ्रॉड सामने आया है। सोनबरसा गांव की निवासी प्रमिला देवी के साथ इस धोखाधड़ी का शिकार हो गईं।

12 सितंबर को रात के समय प्रमिला देवी के मोबाइल पर एक कॉल आया जिसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें कंपनी की तरफ से एक टीवीएस अपाचे बाइक, एलसीडी टीवी, और एक लाख 85 हजार रुपये का चेक पुरस्कार के रूप में मिलेगा। लेकिन इन पुरस्कारों को प्राप्त करने के लिए उन्हें 1500 रुपये कंपनी के खाते में ट्रांसफर करने को कहा गया।

इसके बाद, यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। धोखाधड़ी करने वाले ने धीरे-धीरे प्रमिला देवी से 14,000 रुपये और मंगा लिए। प्रमिला देवी ने इस मामले की लिखित शिकायत काराकाट पुलिस को दी है।