40 फुट ऊंचे ओवरब्रिज पर चढ़े युवक ने आठ घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद कूदकर दी जान
जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवापार बाईपास के पास एक युवक को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने दौड़ाया, जिसके बाद वह वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर स्थित नेवादा गांव के पास बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया।
केटी न्यूज/ जौनपुर
जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवापार बाईपास के पास एक युवक को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने दौड़ाया, जिसके बाद वह वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर स्थित नेवादा गांव के पास बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर उसे नीचे उतारने की कोशिश कर रही थी, लेकिन युवक ने आखिरकार ब्रिज से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार तड़के करीब 3 बजे, दो लोग संदिग्ध रूप से घूमते हुए दिखे। ग्रामीणों ने उन्हें बच्चा चोर समझकर दौड़ा लिया। उनमें से एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा ओवरब्रिज पर चढ़ गया। वह 9 घंटे से अधिक समय तक वहां बैठा रहा। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने उसे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और अंत में उसने कूदकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना में पुलिस की लापरवाही फिर से सामने आई है, क्योंकि लगभग 10 घंटे तक ब्रिज पर बैठे युवक को बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मृतक की पहचान अविनाश कुमार, बिहार के समस्तीपुर निवासी, के रूप में हुई है।