वन रेंज में बाघ के हमले से किसान की मौत,लगातार हमलों से हो रही है मौत

महेशपुर वन रेंज में बाघ के हमले से किसान की मौत हो गई।जिले में लगातार हो रहे बाघ के हमले से मौतों को लेकर शासन सख्त हो गया है।

वन रेंज में बाघ के हमले से किसान की मौत,लगातार हमलों से हो रही है मौत
Forest

केटी न्यूज़/लखीमपुर खीरी

महेशपुर वन रेंज में बाघ के हमले से किसान की मौत हो गई।जिले में लगातार हो रहे बाघ के हमले से मौतों को लेकर शासन सख्त हो गया है। वनराज्य मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने जिले का दौरा कर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। मंत्री ने घटनास्थल का भी स्थलीय निरीक्षण किया और लोगों से जानकारी ली।

महेशपुर वन रेंज में मंगलवार को ग्राम इमलिया निवासी 40 वर्षीय अम्बरीश कुमार अपने खेत में गन्ने की पत्ती बांधने गया था। जहां बाघ ने उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। एक महीने के अंतराल में करीब चार लोगों की बाघ के हमले से मौतें हो चुकी है। शासन ने अब इसे गंभीरता से लिया है। वनराज्य मंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना लखीमपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हमले वाली जगह पर जाकर मौका मुआयना किया। अधिकारियों से मामले की रिपोर्ट तलब की है।उन्होंने बताया कि जंगलों में पानी भर जाने की वजह से जंगली जानवर गांव की तरफ आकर रुक रहे हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए बाघों की निगरानी के लिए दो मुख्य वन संरक्षक की तैनाती की गई है। वह क्षेत्र में रहकर निगरानी करेंगे और प्रतिदिन वन मंत्रालय को रिपोर्ट भेजेंगे।

बाघों के हमलों में हो रही मौतों को लेकर क्षेत्र में एक अतिरिक्त आईएफएस अधिकारी  की तैनाती की गई है। यह जिले में बाघों के हमले से होने वाली मौतों की समीक्षा करेंगे और जो भी जरूरी कदम उठाए जाने होंगे, उसकी शासन को जानकारी देंगे। बाघ पकड़ने को लेकर पिंजरे और ड्रोन कैमरे भी लगवाए जा रहे हैं।बाघ ज्यादातर अंधेरे में हमला करते हैं, जिसको लेकर प्रभावित वाले गांवों में सोलर लाइट लगवाई जाएगी। इससे काफी हद तक हमलों को रोका जा सकेगा।