पीलीभीत में बाघ और तेंदुए की दहशत के बाद अब आई एक नई मुसीबत

सियार के हमले की घटनाऐं पूरनपुर इलाके के बाद शनिवार सुबह जहानाबाद के सुस्वार और पंसौली गांवों में हुई।

पीलीभीत में बाघ और तेंदुए की दहशत के बाद अब आई एक नई मुसीबत
Accident

केटी न्यूज़/पीलीभीत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघ और तेंदुए की दहशत के बाद अब एक नई मुसीबत आ गई है। अब वहां सियार का आतंक बढ़ गया है। सियार के हमले की घटनाऐं पूरनपुर इलाके के बाद शनिवार सुबह जहानाबाद के सुस्वार और पंसौली गांवों में हुई।इसमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया है। घायलों को ग्रामीणों की मदद से जहानाबाद सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया। जंगली जानवर के हमले के गांव भर के लोग दहशत में हैं।

पहली घटना सुस्वार गांव में हुई, जबकि दूसरी घटना पड़ोस के ही गांव पंसौली में हुई। सियार के हमलों की घटनाओं के बाद पुलिस-प्रशासन और वन विभाग में खलबली मच गई। एसडीएम के अलावा वन विभाग के अफसर सीएचसी पहुंचे। घायलों का हाल जाना। घटना को लेकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सियार के हमले में सुस्वार गांव के रहने वाले 3 साल के पंकज, 4 साल की कलावती, 3 साल की खुशी कुल तीन बच्चे घायल हुए हैं।

इसके अलावा सियार के हमले से 23 साल के जसवंत, 50 वर्षीय दीनदयाल, 17 वर्षीय रोशनी और 28 वर्षीय रूपलाल भी घायल हुए हैं। सियार ने पंसौली गांव में भी एक ग्रामीण को घायल किया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और निगरानी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की अलर्ट मोड पर है।