फूलों की खेती में खरपतवार निकाई के लिए रोटरी वीडर यंत्र का प्रदर्शन किया गया
मोदनगंज प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र गंधार ने घोसी प्रखंड के महाबलीपुर गांव में फूलों की खेती में खरपतवार नियंत्रण को सरल बनाने के लिए रोटरी वीडर यंत्र का प्रदर्शन किया।
केटी न्यूज/ जहानाबाद
जहानाबाद: मोदनगंज प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र गंधार ने घोसी प्रखंड के महाबलीपुर गांव में फूलों की खेती में खरपतवार नियंत्रण को सरल बनाने के लिए रोटरी वीडर यंत्र का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. मुनेश्वर प्रसाद ने बताया कि आधुनिक यंत्रों के उपयोग से खेती के कार्यों को आसान और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र किसानों के खेतों पर ऐसे प्रदर्शन करता है।
कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक ई. जितेंद्र कुमार ने भी किसानों को इस यंत्र का उपयोग करके इसके महत्व और फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोटरी वीडर यंत्र पेट्रोल से चलने वाला यंत्र है, जिसका उपयोग पंक्तियों में लगे फूल और सब्जियों की खेती में निकाई और गुड़ाई के लिए किया जाता है। इस यंत्र के माध्यम से खरपतवार उखड़ने के साथ-साथ जमीन की गुड़ाई भी होती है, जिससे पौधों की जड़ों में श्वसन प्रक्रिया में सुधार होता है और उनका विकास भी बेहतर होता है।
उन्होंने बताया कि यह यंत्र मजदूरों के मुकाबले समय और लागत दोनों में काफी बचत करता है, जिससे किसानों को लाभ होता है। इस पहल के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों के लाभ के प्रति जागरूक किया जा रहा है।