हादसों को न्योता, ट्रांसफार्मर के बगल में बना लिया आशियाना
सरकार द्वारा प्रमुखता से सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा है, लेकिन डुमरांव में फुटपाथी दुकानदानर व छोटे-मोटे रोजगार करने वालों के लिए सरकारी जमीन ही मुफीद साबित हो रही है। कई छोटे दुकानदार तो ऐसे भी है
- स्टेशन रोड में महाराजा पेट्रोल पंप के पास पंक्चर बनाने वाले का कारनामा, मौन है नगर परिषद
केटी न्यूज/डुमरांव
सरकार द्वारा प्रमुखता से सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा है, लेकिन डुमरांव में फुटपाथी दुकानदानर व छोटे-मोटे रोजगार करने वालों के लिए सरकारी जमीन ही मुफीद साबित हो रही है। कई छोटे दुकानदार तो ऐसे भी है जो सड़क किनारे के चाट को ही अपने रोजगार का साधन बना लिए है। कई तो ऐसे भी है जो सड़क किनारे चाट की जमीन को कब्जा करने की नियत से खतरों को मोल रहे है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
बता दें कि स्टेशन रोड में महाराजा पेट्रोल पंप के पास कुछ महीना पहले ही बिजली कंपनी द्वारा एडिशनल ट्रांसफार्मर लगाया गया है। लेकिन, इसके ठीक बगल में एक पंक्चर बनाने वाले ने न सिर्फ अपनी दुकान खोल ली है बल्कि दुकान के पीछे अपना आशियाना भी बना लिया है। आशियाना भी सिर्फ फूस की टाट व कपड़े से बनया गया है। ऐसे में ट्रांसफार्मर से निकली छोटी सी चिंगारी भी उसके पूरे आशियाने को खाक कर सकती है। जिससे जान माल का खतरा भी बना हुआ है।
मुख्य सड़क के किनारे व ट्रांसफार्मर के बगल में स्थित इस अवैध झोपड़े के प्रति नगर परिषद की उदासीनता कई सवाल खड़े कर रही है। जानकारों का कहना है कि यदि शीघ्र इस जगह से झोपड़ी नहीं हटाई गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस संबंध में नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने बताया कि इसकी जांच नगर परिषद द्वारा करवा उचित कार्रवाई की जाएगी।