नए कार्यक्रम के तहत कराई जाएगी मशाल प्रतियोगिता - डीपीओ

शिक्षा विभाग बक्सर और राज्य सरकार के अनवरत प्रयास से जिला के वर्ग पांच से वर्ग 12 तक के विद्यार्थियों के बीच महत्वाकांक्षी मशाल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता के अंतर्गत फिलहाल पंजीकरण का कार्य विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन मोड में जारी है।

नए कार्यक्रम के तहत कराई जाएगी मशाल प्रतियोगिता - डीपीओ

- शीतलहर को देखते हुए किया गया है पूर्व के कार्यक्रम में बदलाव

केटी न्यूज/बक्सर

शिक्षा विभाग बक्सर और राज्य सरकार के अनवरत प्रयास से जिला के वर्ग पांच से वर्ग 12 तक के विद्यार्थियों के बीच महत्वाकांक्षी मशाल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता के अंतर्गत फिलहाल पंजीकरण का कार्य विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन मोड में जारी है। सरकारी विद्यालयों की विद्यार्थियों के बीच से प्रतिभा खोज के अंतर्गत यह प्रतियोगिता कराई जा रही है।.

बक्सर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने पिछले दिनों विद्यालय में पंजीकरण, बैटरी टेस्ट और प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए थे, शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी और खेल विभाग से जुड़े लोगों ने कड़ाके की ठंड और कम पंजीयन को देखते हुए नई तिथि घोषित करने की मांग की थी। जिसे देखते हुए विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि में परिवर्तन किया जा रहा है।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मोहम्मद शारिक अशरफ ने इस संबंध में बताया कि शिक्षा विभाग मशाल प्रतियोगिता के लिए पूर्व निर्धारित तिथियों को बदल नई तिथि से प्रतियोगिता कराएगी। उन्होंने कहा कि नई तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। विद्यालयों में फिलहाल पंजीकरण का कार्य होगा।बताते चले कि विद्यालय प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक और कंप्यूटर जानकार शिक्षक के कुशल नेतृत्व में यह प्रतियोगिता संचालित होनी है।

आगामी विश्व स्तरीय खेल प्रतियोगिता, ओलंपिक 2036 को ध्यान में रखते हुए, बिहार सरकार खिलाड़ी, सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश के अंतर्गत यह प्रतियोगिता करा रही हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत 5 विधाओं का पांच स्तर पर आयोजन होगा। खेल के अंतर्गत एथलेटिक्स, साइकलिंग, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट बॉल थ्रो इत्यादि विधाओं का आयोजन होना है।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा के संभाग प्रभारी डॉ. तेज बहादुर सिंह, क्रिकेट खिलाड़ी शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि, अशोक कुमार, राकेश रंजन, आकांक्षा यादव, मोहम्मद मुस्लिम इत्यादि खेल में खिलाड़ियों की तलाश के लिए अनवरत प्रचार प्रचार में लगे है। जबकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी प्रखंड के अंतर्गत प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश में सहयोग कर रहे हैं।