बंद घर का ताला तोड़ नगदी, आभूषण व कीमती कपड़ो तथा बर्तनों की चोरी
गृहस्वामी ने दो पर दर्ज कराया नामजद एफआईआर
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय थाना क्षेत्र के कमधरपुर गांव में एक बंद घर में दिनदहाड़े ताला तोड़ चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी सुदर्शन पासवान ने स्थानीय थाने को दिये आवेदन में बताया है कि वह अपने घर में ताला बंद कर खेतों में मजदूरी करने चला गया था। इसी दौरान घर का ताला तोड़ चोरों ने घर में रखे पीतल, फूल तथा तांबे के
कीमर्ती बर्तनों के अलावे, 11 साड़ी, सोने व चांदी के आभूषण तथा 11 साड़ियों की चोरी कर ली। जब मैं शाम को मजदूरी कर लौटा तथा टूटा ताला देख पूछताछ शुरू किया तो मेरी लड़की की बेटी ने बताया कि गांव के ही अंशु पासवान तथा गोलू पासवान ने इस चोरी को अंजाम दिया है तथा मेरे सामने ही अपनी मड़ई में चोरी किये कुछ सामानों को छिपाया है। इसके बाद में गांव के चौकीदार तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ उनके मड़ई की तलाशी लिया।
जिसमें चोरी गए बर्तन तथा कई अन्य सामान मिल गए। जबकि गहने, पांच हजार रूपए नगद तथा साड़ियां नहीं मिली। पीड़ित ने बताया कि दोनों हेरोईन के आदी है तथा नशे की लत को पूरा करने के लिए अक्सर चोरी करते है। सुदर्शन की मानें तो पूर्व में भी दोनों ने उसके घर से अनाज की चोरी की थी। वही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।