शादी की शहनाई के बीच गुंजी मातम की चित्कार: जीजा की मौत से मचा कोहराम

बायसी थानाक्षेत्र और जानकीनगर थाना क्षेत्र में हुए इन हादसों ने जहां एक परिवार से उनका इकलौता कमाऊ बेटा छीन लिया, वहीं दो अन्य युवकों की जिंदगी अस्पताल के बिस्तर पर संघर्ष कर रही है। तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन चलाना इन दोनों ही घटनाओं का मुख्य कारण माना जा रहा है। गांवों में शादी-ब्याह की खुशियों के बीच यह दुर्घटना अचानक मातम में बदल गई।

शादी की शहनाई के बीच गुंजी मातम की चित्कार: जीजा की मौत से मचा कोहराम

केटी न्यूज/पटना

साले की शादी में शामिल होने जा रहे जीजा की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद दोनों गांव में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुघर्टना पूर्णिया के बायसी थानाक्षेत्र के जनता मोड़ के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बायसी की ओर से आ रही एक बाइक तेज रफ्तार में थी। जनता मोड़ के पास पहुंचते-पहुंचते बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान किशनगंज जिले के धर्मगंज निवासी मनोज साह, पिता भोला साह के रूप में की गई है। मनोज अपने साला के बारात में शामिल होने के लिए बायसी क्षेत्र के मीनापुर पंचायत स्थित बैरिया गांव से अमौर थाना क्षेत्र के खहरिया जा रहा था। परिजनों के अनुसार शादी के लिए घर में तैयारियां चल रही थीं, लेकिन कुछ ही देर बाद पूरी खुशी मातम में बदल गई।

हादसे की सूचना मिलते ही बायसी थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई प्रक्रिया में है।